हनुमान जी महाराज को सभी देवी और देवताओ मैं एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है हिन्दू धर्म मैं हनुमान ही महाराज को बहुत से लोग पूजते है और जो लोग हनुमान जी की पूजा करते है उन्हें अपने मन चाहे फल जरूर मिलते है | हनुमान जी महाराज अपने भक्तो को कभी निरास नहीं करते है और जो लोग हनुमान जी महाराज की शरण मैं जातें है उनकी हर इच्छा को हनुमान जी महाराज जरूर पूरा करते है | वैसे तो हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता कहा जाता है और जिन लोगो पर हनुमान जी का आशीर्वाद होता है उन लोगो पर कभी भी कोई संकट नहीं आता है और जिन लोगो के दिन ख़राब चल रहे है वो लोग यदि हनुमान जी का व्रत करते है तो उनके हर संकट दूर हो जाते है और उनकी जिंदगी मैं खुशियों की बरसात होने लगती है | हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ उपाए बताये गए है आप इन उपायों को करते है तो आप पर हनुमान जी महाराज की कृपा जरूर होगी | आईये जानते है उन उपायों के बारें मैं...
शनिवार के दिन करें ये उपाय महाबली पवन पुत्र हनुमान जरूर करेंगे आपकी हर मनोकामना पूर्ण
* अगर कोई भक्त हनुमान जी महाराज से कुछ मांगना चाहता है तो वो शनिवार के दिन हनुमान जी महाराज के मंदिर जाए और मंदिर मैं जा के हनुमान जी का सिंदूर अपने दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर माता सीता मईया के चरणों मैं लगा दे ध्यान रहे सिंदूर लगते समय ये ध्यान जरूर रखे जब आप सिंदूर को माता सीता के चरणों मैं लगाए तो अपनी मनोकामना को मांगे ऐसा करने से ऐसा करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी |
* शनिवार के दिन आप हनुमान जी महाराज के मंदिर मैं जाकर यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो हनुमान जी महाराज आपसे बहुत प्रसन्न होंगे और जो भी आपके मन मैं मनोकामनाएं होंगी उन्हें हनुमान ही महाराज जरूर पूरी करेंगे |
* शनिवार और मंगलवार को आप हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाते है तो हनुमान जी महाराज आपसे जरूर प्रसन्न होंगे तो आप ऐसा लगातार शनिवार और मंगलवार को करते है धीरे धीरे आपकी सारी परेशानिया दूर हो जाएँगी और और आपके मन की मनोकामनाएं भी हनुमान ही महाराज जरूर पूरी करेंगे |